Songtexte.com Drucklogo

Teri Chahat Ke Deeewane Hue Hum Songtext
von Alka Yagnik, Kumar Sanu

Teri Chahat Ke Deeewane Hue Hum Songtext

तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
गवारा हर कमी हमें, ना करना प्यार कम
गवारा हर कमी हमें, ना करना प्यार कम, सनम

तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
गवारा हर कमी हमें, ना करना प्यार कम
गवारा हर कमी हमें, ना करना प्यार कम, सनम

तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम

मिलते ही नयन होती है, सजन, दिल में मेरे रोशनी
छूते ही बदन जल उठे मन, बिजली की तू है बनी
हाँ, मिलते ही नयन होती है, सजन, दिल में मेरे रोशनी
छूते ही बदन जल उठे मन, बिजली की तू है बनी


ना देखेंगे किसी को भी, देखकर तुझको, सनम
ना देखेंगे किसी को भी, देखकर तुझको, सनम

तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम

औरों के तू साथ जब करे बात जल जाती है मेरी जाँ
तुझ पे भी तो, यार, मरते हैं हज़ार, तुझको छुपाऊँ कहाँ?
हाँ, औरों के तू साथ जब करे बात जल जाती है मेरी जाँ
तुझ पे भी तो, यार, मरते हैं हज़ार, तुझको छुपाऊँ कहाँ?

ना चाहेंगे किसी को भी, चाहकर तुझको, सनम
ना चाहेंगे किसी को भी, चाहकर तुझको, सनम

तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
गवारा हर कमी हमें, ना करना प्यार कम
गवारा हर कमी हमें, ना करना प्यार कम, सनम


तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
दीवाने हुए हम, दीवाने हुए हम
दीवाने हुए हम, दीवाने हुए हम

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Alka Yagnik, Kumar Sanu

Quiz
Wer ist gemeint mit „The King of Pop“?

Fans

»Teri Chahat Ke Deeewane Hue Hum« gefällt bisher niemandem.